Krishna Janmashtami Utsav: जमशेदपुर शहर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। कृष्ण बॉयज समिति द्वारा आयोजित इस वार्षिक भव्य आयोजन की शुरुआत भूमि पूजन से हुई, जिसे आचार्य शुभम कुमार त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। पंडाल स्थल पर विधिवत पूजन के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन की रूपरेखा साझा की।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर : समिति के मेला इंचार्ज चंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष का आयोजन पहले से अधिक भव्य होगा। 15 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलने वाले सात दिवसीय महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार रहेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के अलावा ‘कृष्ण बनो राधा बनो’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, महाभोग, भक्ति संध्या, जागरण, बच्चों व युवाओं के लिए दही हांडी प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए लठमार दही हांडी, और समापन पर विसर्जन यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिदिन के कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा:
15 अगस्त (शुक्रवार): पंडाल और मेले का उद्घाटन समारोह।16 अगस्त (शनिवार): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।
17 अगस्त (रविवार): भगवान श्रीकृष्ण के लिए महाभोग अर्पण।
18 अगस्त (सोमवार): भक्ति संध्या और रात्रिकालीन जागरण।
19 अगस्त (मंगलवार): बच्चों की दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता।
20 अगस्त (बुधवार): महिलाओं के लिए लठमार दही हांडी (रात्रि 7 से 10 बजे)।
21 अगस्त (गुरुवार): युवाओं (18+ आयु) के लिए दही हांडी प्रतियोगिता (रात्रि 8 से 12 बजे)।
22 अगस्त (शुक्रवार): भव्य विसर्जन यात्रा और समापन समारोह।
शहरवासियों को आमंत्रण‚ धार्मिक एकता का संदेश: समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस अवसर पर समस्त शहरवासियों से आग्रह किया कि वे इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक एकता का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भक्ति भावना का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में समरसता और भाईचारे को भी प्रोत्साहित करेगा।इस मौके पर समिति के सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह, मेला इंचार्ज चंदन कुमार सिंह, गणेश यादव, कृष्ण मुरारी, संदीप, अभिषेक दुबे सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ योगदान देने की बात कही।