Bagbera Water Crisis: जमशेदपुर, 19 जुलाई — बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में 18 और 19 जुलाई को दोनों योजनाओं के कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले आदित्यपुर मोड़ स्थित फिल्टर प्लांट का दौरा किया गया, जहां कोई भी निर्माण या तकनीकी कार्य नहीं पाया गया।
ठेकेदार का जवाब‚ दो माह में कार्य पूर्ण होने का दावा
स्थल पर मौजूद ठेकेदार बसंत सिंह ने बताया कि मोटर की स्वीकृति मिल चुकी है और अगले डेढ़ से दो महीने में पूरा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। लेकिन निरीक्षण करने वाली समिति को वहां कोई मजदूर या उपकरण कार्य करते नहीं दिखे।
जमीनी जांच में निकली सच्चाई‚ डीसी कार्यालय के दावे गलत साबित
समिति के सदस्यों ने गिद्धी झोपड़ी फिल्टर प्लांट, बड़ौदा घाट के पास पाया निर्माण, आदित्यपुर रेलवे ट्रैक के नीचे 365 मीटर पाइपलाइन बिछाने के बिंदु और राधा स्वामी सत्संग के पास निर्माण स्थलों का भी निरीक्षण किया। सुबोध झा ने कहा कि सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा है, जबकि 16 जुलाई को जिला समाहरणालय में हुई योजना दिशा समिति की बैठक में पेयजल विभाग ने दावा किया था कि कार्य तेजी से चल रहा है और फंड की कोई कमी नहीं है। l
राजनीतिक आरोप और सांसद का दखल
सुबोध झा ने स्पष्ट रूप से कहा कि विभाग द्वारा बार-बार जनता से झूठ बोला जा रहा है। एक पत्र में कहा गया कि कार्य प्रगति पर है और फंड की कोई कमी नहीं, जबकि दूसरे में दावा किया गया कि केंद्र से फंड नहीं मिल रहा। झा ने आरोप लगाया कि 237 करोड़ रुपये और 50.58 करोड़ रुपये के फंड का दुरुपयोग हुआ है। 8 वर्षों में योजना अधूरी पड़ी है और 21 पंचायतों के 113 गांव व रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों के करीब 2.25 लाख लोग अब भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे पाइपलाइन बिछाने का कार्य रुका हुआ है। अभी भी करीब 18 से 20 मीटर पाइपलाइन डालने का काम बाकी है, जिसे पूरा होने में 2-3 महीने और लग सकते हैं।
निरीक्षण दल में शामिल प्रमुख सदस्य इस निरीक्षण में सुबोध झा के साथ संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, संयोजक पवित्रा पांडे, रेलवे बस्ती संयोजक दीपक दागी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज सिंह, श्यामू मिश्रा, आदित्य कुमार और राजेश शर्मा भी शामिल रहे। सुबोध झा ने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो ने स्वयं सभी स्थलों का निरीक्षण करने की बात कही है।