School Roof Collapse: राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में शुक्रवार को एक स्कूल भवन की छत अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जर्जर भवन बना हादसे की वजह‚ मलबे में दबे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब स्कूल परिसर में कुछ लोग मौजूद थे। भवन की छत पहले से जर्जर स्थिति में थी, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी। अचानक हुई इस दुर्घटना में तीन लोग मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला।
एक की मौत की पुष्टि‚ घायलों की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं दो घायलों को पास के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों में गुस्सा‚ प्रशासन ने जांच के दिए आदेशहादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि इस स्कूल भवन की हालत काफी समय से खराब थी, लेकिन बार-बार की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।