RKFL Workers Protest: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित आरकेएफएल (RKFL) कंपनी के श्रमिकों ने शुक्रवार को कंपनी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। श्रमिकों की प्रमुख मांग है कि कंपनी प्रबंधन उन्हें जल्द से जल्द समायोजित करे और फाइनल सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी करे।
मजदूर बोले– प्लांट चालू हुआ, पर हमें नहीं बुलाया गया
मजदूरों का आरोप है कि कंपनी ने प्लांट के संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन पुराने श्रमिकों को काम पर नहीं बुलाया गया। इससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। श्रमिकों का कहना है कि वे लंबे समय से कंपनी के लिए काम कर रहे थे और अब उन्हें हक से वंचित किया जा रहा है।
एनसीएलटी के आदेश की भी हो रही अनदेखी?
बताया गया कि यह विवाद एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के उस आदेश से जुड़ा है, जिसमें पुराने मजदूरों के समायोजन और उनके अंतिम बकाया का भुगतान करने का निर्देश शामिल है। श्रमिकों का कहना है कि यह आदेश होने के बावजूद प्रबंधन टालमटोल की नीति अपना रहा है।
कंपनी का पक्ष– स्थिति सामान्य नहीं, थोड़ा और इंतज़ार करें
वहीं कंपनी प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान व्यावसायिक स्थिति पूरी तरह से अनुकूल नहीं है, इसलिए समायोजन की प्रक्रिया में देरी हो रही है। प्रबंधन का आग्रह है कि श्रमिक थोड़ा और इंतजार करें, लेकिन प्रदर्शनकारी मजदूर अब और देरी के मूड में नहीं हैं।
अब संघर्ष तेज करने की चेतावनी
प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने साफ किया कि अगर उन्हें जल्द समाधान नहीं मिला तो वे संघर्ष को और व्यापक स्तर पर ले जाएंगे। उनका कहना है कि अब यह केवल रोजगार का नहीं, सम्मान और अधिकार का मामला बन चुका है।