Jhargram Elephant Death: रेल हादसे में तीन हाथियों की मौत, झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा
चाकुलिया/झाड़ग्राम: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में झाड़ग्राम और गिधनी स्टेशन के बीच बसुला रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

जनशताब्दी एक्सप्रेस से हुई टक्कर, मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़गपुर की ओर जा रही थी, तभी सात हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का झुंड झाड़ियों की ओर से रेलवे लाइन की ओर बढ़ा था, तभी तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई।

वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, ट्रैक से हटाए गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के शवों को हटाने का कार्य शुरू किया। शवों को ट्रैक से हटाने के बाद ही रेल परिचालन को सामान्य किया जा सका। कुछ देर तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

हादसे के बाद उठे वन्यजीव सुरक्षा पर सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास वन्यजीव सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह क्षेत्र अक्सर हाथियों की आवाजाही के लिए जाना जाता है, और पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और रेलवे तथा वन विभाग से सुरक्षित कॉरिडोर बनाने की मांग की है।
