JMM Slams BJP: भाजपा अब ‘बेटी जलाओ पार्टी’ बन चुकी है—यह तीखा बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को उस समय दिया जब उन्होंने ओडिशा के फकीर मोहन स्वशासी महाविद्यालय में छात्रा सौम्यश्री बीसी की आत्महत्या को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। इस दर्दनाक घटना ने देशभर में आक्रोश की लहर फैला दी है।
रांची में प्रेस को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारा अब खोखला साबित हो चुका है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “अब यह भारतीय जनता पार्टी नहीं, ‘बेटी जलाओ पार्टी’ बन गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिस शिक्षक पर सौम्यश्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उसके खिलाफ कुल दस छात्रों ने शिकायतें की थीं, फिर भी कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी और पीड़िता को ही दोषी ठहराया गया, जिससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
झामुमो महासचिव ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे घटना के बाद ओडिशा जरूर पहुंचे, लेकिन कोई ठोस और संवेदनशील कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सुप्रियो ने हाथरस, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पहलवानों के प्रदर्शन और पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को यौन उत्पीड़न के मामलों में बचाया जाता है और यही उसकी असल नीति बन चुकी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी अब शर्मनाक है। जब देश की बेटियां न्याय की उम्मीद छोड़ आत्महत्या कर रही हैं, तब मौन रहना अपराध से कम नहीं। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब देश यह तय करेगा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा किसे सौंपनी है।”