Hemant Soren Cabinet: झारखंड सरकार ने आगामी विधानसभा मानसून सत्र को देखते हुए 24 जुलाई को कैबिनेट बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। 1 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले यह बैठक खास मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावों की तैयारी पूरी कर ली गई है और सरकार की कोशिश होगी कि सत्र में विपक्ष के सवालों का प्रभावी जवाब देने से पहले नीतिगत निर्णयों को अंतिम रूप दिया जाए। इससे पहले 11 जुलाई को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में भी कई अहम नीतिगत फैसले लिए गए थे। उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने रांची आए थे और बैठक के बाद तुरंत दिल्ली रवाना हो गए थे।
वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं, जहां वे अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की देखभाल में लगे हुए हैं। वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार की खबर है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री जल्द झारखंड लौट सकते हैं। हालांकि, उनके लौटने की आधिकारिक तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गई है। वहीं, कैबिनेट बैठक में उनके शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सरकार बड़े फैसलों पर मुहर लगाने की दिशा में अग्रसर है।