Political Revenge: चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर 10 जुलाई की रात बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खाओ गली में हुए गोलीकांड में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और हमले में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हमला वर्ष 2022 में हुए चक्रधरपुर के कमलदेव गिरी हत्याकांड के बदले के तहत अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका ठिकाना
- बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला — निवासी बजरंग टेकरी, वायरलेस मैदान, बागबेड़ा
- पवन कुमार — निवासी कीताडीह, थाना परसुडीह
- मोहम्मद वाजिद उर्फ बबलू — निवासी गाड़ी वान पट्टी, गफ्फार बस्ती, कीताडीह, परसुडीह
तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
घटना की पृष्ठभूमि: चक्रधरपुर से बिष्टुपुर तक फैली साजिश
हमले का शिकार बने समरेश सिंह, चक्रधरपुर के प्रभात सिनेमा के पास के रहने वाले हैं और विधायक सुखराम उरांव के करीबी माने जाते हैं। 10 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे वे किसी कार्य से बिष्टुपुर स्थित खाओ गली में पहुंचे थे, जहाँ पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन्हें गोली मारने का प्रयास किया और भाग निकले।
इसके बाद 11 जुलाई को बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामला संवेदनशील होने के कारण एसएसपी ने डीएसपी मनोज ठाकुर की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
तकनीकी जांच और गुप्त सूचना से सुलझा मामला
SIT ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, और स्थानीय मुखबिरों की सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब यह भी जाँच कर रही है कि क्या इस हमले में किसी राजनीतिक या ठेका संबंधी रंजिश का बड़ा हाथ है।
पुलिस का अगला कदम: नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी
एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि “हमलावरों के खिलाफ साक्ष्य मजबूत हैं और उनका अपराध का इतिहास खतरनाक है। आगे की पूछताछ में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान और गिरफ्तारियाँ भी संभव हैं।”