JNAC Bridge Collapse: सुंदरनगर से नरवा पहाड़ होते हुए जादूगोड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग पर, घोड़ाडीह के पास निर्माणाधीन बेढंगा पुलिया अब स्थानीय ग्रामीणों के लिए एक खतरनाक मंजर बन चुकी है। यह पुलिया लगभग छह महीने पहले शुरू हुई थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक अधूरी है। रियासी मैनेजमेंट की ओर से 60 लाख रुपये स्वीकृति मिलने के बावजूद गड्ढों से भरा डायवर्सन सही ढंग से नहीं बनाया गया, और बारिश से कीचड़ व दलदल का प्रकोप बढ़ गया है
ट्रक जा फंसा, चारों टायर फटें
भास्कर की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक ट्रक जो चाईबासा की ओर जा रहा था, वह इसी डायवर्सन में फंस गया। ट्रक की रियर गेट में अटकी लोहे की एंगल ने चारों टायर फटवा दिए, जिससे करीब डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ। ट्रक वहीं पर अटक गया, और पलटने की भी आशंका बनी रही।
मौत से बचाव, लेकिन प्रशासन निश्क्रिय
स्थानीय थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने पुलिया की जर्जर हालत की ओर ध्यान दिया और अपने स्वयं के खर्च से फ्लाइएश डलवाकर मरम्मत करवाई, जिस कारण सड़क का यातायात पुनः बहाल हुआ। हालांकि, पहले दर्जनों हादसे हो चुके थे जिसमें कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए और कुछ गंभीर चोटें भी आईं ।
ग्रामीणों की नाराज़गी, जनप्रतिनिधियों पर सवाल
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद, विधायक और जिला प्रशासन को कई बार शिकायत पत्र देकर सूचित किया गया, लेकिन अपेक्षित ध्यान नहीं मिला। इससे लोगों की आम जीवन‑दौड़ प्रभावित हुई है—बाजार, स्कूल और अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। नाराज ग्रामीण अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं