Blood Donation Camp: साकची के बंगाल क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने 13 जुलाई रविवार को एक दिवसीय महा रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इस आयोजन की घोषणा समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि यह शिविर शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में तय की गई थी।
दो वर्षों की सामाजिक सहभागिता
अचिंतम गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा पिछले दो वर्षों से धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आगामी माह में आयोजित रक्तदान शिविर इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिविर का ढांचा और आमंत्रण
शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें शहर की तमाम दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष ने जमशेदपुर के नागरिकों से विशेष अपील की कि वे मानवता के इस पुनीत कार्य में भाग लेकर जितना संभव हो सके उतना रक्तदान करें। उनके अनुसार, “रक्तदान एक महादान है, जिससे अनेकों ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं”।

सहयोग और मान्यता
इस रक्तदान शिविर में बंगाल क्लब, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर सहयोगी के रूप में सहभागिता करेंगे। समिति का कहना है कि रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे यह शिविर समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सके।
समितियों की उपस्थिति
प्रेस वार्ता में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष देवाशीष नाहा और दिवाकर सित तथा तारा शंवर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर से यह स्पष्ट हुआ कि आयोजन धार्मिक उत्सवों के साथ सामाजिक सहयोग में भी किस तरह सामंजस्य बिठाने का एक प्रयास है।