Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। यह हमला तब हुआ जब रमेश सिंह, जो चक्रधरपुर निवासी हैं, अपने परिवार के साथ खाऊ गली में भोजन कर रहे थे। अचानक दो बाइक सवार वहां पहुंचे और भीड़भाड़ वाले बाजार में सीधे रमेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घायल की हालत नाजुक‚
TMH में इलाज जारीघटना के तुरंत बाद रमेश सिंह को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उन्हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है।
पुलिस अलर्ट‚ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही बिस्टुपुर थाना प्रभारी और डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की और अस्पताल जाकर घायल से जुड़ी जानकारी ली। डीएसपी मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट – मनोज ठाकुर, डीएसपी, सीसीआर, जमशेदपुर:
“घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द गिरफ़्तारी की उम्मीद है।”
फायरिंग से बढ़ी दहशत‚ सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बाजार जैसे व्यस्त इलाके में खुलेआम हुई फायरिंग ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संभावित फरार रूट पर नाकेबंदी भी की गई है। आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।
वजह अब तक स्पष्ट नहीं‚
आपसी रंजिश की आशंकाअब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस फायरिंग की वजह क्या थी, लेकिन पुलिस को आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका है। हालांकि, अधिकारी हर पहलू से जांच कर रहे हैं और रमेश सिंह के पारिवारिक व सामाजिक संपर्कों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।