Illegal Sand Transport: उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जिला खनन विभाग की टीम ने चौका थाना अंतर्गत पातकूम रोड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान खनिज नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने जानकारी दी कि दोनों ट्रैक्टर अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त पाए गए। खनिज अधिनियम के तहत दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन एवं खनिजों के गैरकानूनी परिवहन पर जिला प्रशासन सख्ती से नजर रखे हुए है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान से साफ संकेत मिला है कि प्रशासन अब अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।