Jamshedpur Flood Issue: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी हलुदबनी पंचायत स्थित अग्रवाल कॉलोनी की स्थिति इस मानसून में एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। वर्षों से विकास की आस लगाए स्थानीय लोगों को आज भी कीचड़, जलजमाव और बीमारियों से ही दो-चार होना पड़ रहा है। हर साल बारिश के साथ जैसे समस्याएं लौट आती हैं – सड़कें बह जाती हैं, गंदा पानी घरों में घुसने लगता है, और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते।
स्थानीय निवासी विवेक ने बताया, “हर साल यही होता है। रोड बह जाता है, और नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय आते हैं। अब तो हमें खुद ही सब करना पड़ेगा।स्थानीय गृहिणी छाया रानी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल भेजना बंद करना पड़ा है। कई बार अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए लोग। ये कैसा विकास है?”चुनाव के समय विधायक मंगल कालिंदी द्वारा सड़क निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर वादे किए गए थे।
यहां तक कि चुनाव से पहले इंजीनियरों के साथ निरीक्षण भी किया गया था। लेकिन क्षेत्रवासियों के अनुसार, चुनाव जीतने के बाद न तो कोई अधिकारी आया, न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।स्थानीय लोगों में अब जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर देंगे।