Jharkhand Student Protest: झारखंड में इंटर कॉलेजों को बंद किए जाने के विरोध में छात्रों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सत्र 2024-26 के हजारों छात्रों की शिक्षा अब अधर में लटक गई है। इसी मुद्दे को लेकर छात्र जदयू एवं इंटरमीडिएट छात्र संघर्ष समिति ने जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे और उन्होंने सरकार के इस निर्णय को छात्रविरोधी बताया।
छात्रों का कहना है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार 2026 तक सभी स्कूलों को इंटर की पढ़ाई के लिए अपग्रेड करने का निर्देश जारी हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने इससे पहले ही सत्र 2024-26 में नामांकित छात्रों को अन्य स्कूल-कॉलेजों में स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया है।छात्रों ने कहा कि जब इस सत्र के छात्रों की करीब छह महीने की पढ़ाई अभी बाकी है, तो ऐसे में उनका स्थानांतरण न केवल अनुचित है, बल्कि यह उनके भविष्य से खिलवाड़ है।
छात्रों की मांग है कि जिन कॉलेजों में उनका नामांकन हुआ है, वहीं उनकी पढ़ाई पूरी करवाई जाए।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू नेता हेमंत पाठक ने कहा कि आज के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा विभाग को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है। यदि सरकार ने जल्द कोई समाधान नहीं निकाला, तो आने वाले दिनों में राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।