Mango Water Relief: मानगो क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे पेयजल संकट को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। नवरात्रि के पहले दिन, सोमवार को मानगो स्थित जवाहर नगर, रोड नंबर 15 में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 150 हॉर्स पावर के दूसरे पंप को भी सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया।
पहले से चालू एक पंप के साथ अब दोनों मोटर पंप लगातार चालू अवस्था में हैं, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।

नारियल फोड़ कर किया गया शुभारंभ, जनता में खुशी का माहौल
सोमवार को उलीडीह मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत ने नारियल फोड़कर मोटर पंप को विधिवत रूप से चालू किया। उन्होंने बताया कि
“विधायक सरयू राय ने मानगो क्षेत्र के जल संकट को हल करने के लिए अथक प्रयास किया। वे न केवल स्थानीय अधिकारियों से मिले, बल्कि सचिवालय तक इस मुद्दे को पहुंचाया और विधानसभा में भी आवाज उठाई।”
जनप्रतिनिधियों का मानना है कि इस कदम से क्षेत्र के हजारों लोगों को नियमित और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इंटकवेल में भी लग रहा है 350 एचपी का पंप, जल्द होगी और राहत
संतोष भगत ने यह भी जानकारी दी कि जलापूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए इंटकवेल में 350 एचपी की मोटर लगाई जा रही है, जो बहुत जल्द चालू की जाएगी। इससे अतिरिक्त दबाव और आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा।
सहयोग में जुटे अधिकारी और कर्मचारी
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद मिश्रा, अर्जुन साही, टुनटुन सिंह, बाबू खान सहित अन्य तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे। इन सभी की सतत निगरानी और मेहनत से यह काम समय पर पूरा हो पाया।
स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत, जनप्रतिनिधियों ने जताई संतुष्टि
मानगो क्षेत्र के स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने विधायक सरयू राय के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। नवरात्रि के पहले दिन आई यह सौगात लोगों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है।