Viral video Scandal/पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है। यह निर्णय तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया है, जिसे लेकर पार्टी के भीतर और बाहर विवाद खड़ा हो गया था।
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक बयान जारी कर कहा,”निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।”लालू यादव ने साफ कर दिया कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है और अब उनके पास पार्टी या परिवार में कोई भी भूमिका नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अब अपने निजी जीवन के निर्णय खुद लेंगे और जो भी लोग उनसे संबंध रखेंगे, वे स्वयं निर्णय लें।गौरतलब है कि अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की तस्वीर पहले उनके ही फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। लेकिन इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने मामला और भी गंभीर कर दिया।
पार्टी की छवि को लेकर चिंतित लालू यादव को मजबूरी में सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।लालू यादव ने यह भी कहा कि वह हमेशा से लोकलाज और नैतिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सार्वजनिक जीवन में इन्हीं मूल्यों का अनुसरण करते आए हैं।यह घटना RJD और यादव परिवार के राजनीतिक भविष्य पर गहरा असर डाल सकती है।