कई कोशिशों के बाद भी 2000 के पूरे नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को वापस नहीं मिले हैं। आरबीआई ने एक जुलाई को नई जानकारी दी है कि झारखंड समेत देशभर में अभी भी 2 हजार के करीब 7581 करोड़ नोट लोगों के पास ही हैं। दैनिक भास्कर ने इस मामले में कई बैंकों के प्रमुखों से बात की तो पता चला कि 2000 के 1000 करोड़ से ज्यादा नोट झारखंड में अभी जमा नहीं हुई हैं। ये नोट कहां हैं अब इसकी पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। सेंट्रल जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम अपनी जांच या छापों के दौरान इस बात की भी जानकारी निकालेगी कि 2000 के नोट बड़े कारोबारी या उद्योगपतियों के पास तो नहीं हैं। आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा कि वे इस मामले की बारीकी से जांच करें कि 2000 के नोट कम कैसे जमा हुए हैं। इसलिए बैंक बड़े ट्रांजेक्शनों को को भी खंगाल रहे हैं। ऐसे लोग जिन्होंने बड़ी संख्या में 2000 के नोट जमा किए हैं उनसे भी जानकारी ली जाएगी कि नोट किनके पास हैं। लोगों ने नोट बैंकों में जमा क्यों नहीं कराए। आरबीआई का मानना है कि बड़े शहरों से सबसे ज्यादा 2000 के नोट वापस नहीं आए हैं। इसमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, बंेगलुरू समेत कई शहर शामिल हैं। आरबीआई से इन्हीं शहरों के लिए सबसे ज्यादा 2000 के नोट जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार झारखंड में कुल 40,000 करोड़ रुपए के 2,000 के नोट चलन में थे। पिछले साल नोट वापसी के अंतिम दिन 7 अक्टूबर 92% नोट वापस हुए थे। इसके बाद भी लोगों ने नोट जमा कराए हैं। आरबीआई की रिपोर्ट : आरबीआई के अनुसार 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी। इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था। अभी 30 अप्रैल 2024 को बाजार में 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। अभी भी करीब 7581 करोड़ रुपए के 2000 वाले नोट वापस आने बाकी हैं। अभी भी जमा कर सकते हैं गुलाबी नोट आरबीआई के अनुसार अभी भी 2000 के नोट आरबीआई शाखाओं में जमा किए जा सकते हैं। लोग खुद जाकर या डाक से भी पुराने 2000 के नोट जमा कर सकते हैं। नोट चेंज कराने की सुविधा आरबीआई के करेंसी चेस्ट अहमदाबाद, बंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में दी जा रही है। लोग इन शाखाओं में डाक से भी नोट भेज सकते हैं। इसके साथ ही अपने खाते की भी जानकारी देनी होगी, जिसमें आरबीआई जमा किए नोट के बदले की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करेगी।
Mango Farming:बिरसा योजना से किसान को आमदनी, खेत से सीधे बिक्री
Mango Farming:पोटका प्रखंड के चाकरी पंचायत के किसान तीरथांकर सिंह सरदार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 2019-20 में...