Jamshedpur : जमशेदपुर के बाग़बेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफरमर के तार की चपेट मे आने से 11 वर्षीय शाहिल मुखी नामक बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया है जहां युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की बाग़बेडा हरहरगुट्टू सोमायझोपडी का रहने वाला 11 वर्षीय शाहिल मुखी पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान पतंग काली मंदिर के पास बिजली के ट्रांसफार्मर के एक तार मे फंस गया युवक उसे उतरने के चक़्कर मे ऊपर चढ़ा और बिजली का तार के चपेट मे आ गया युवक झटका खाकर गिरा लेकिन ट्रांसफार्मर के पोल के एक रड मे उसका कपड़ा फंस गया। इधर स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी और युवक को नीचे उतारा और टीएमएच अस्पताल पहुंचाया।जहां युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक 50% से ज़्यादा जल गया है।
बाग़बेडा थाना प्रभारी गोपाल कुमार यादव ने बताया की युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की जांच की जा रही है।
Bokaro Naxal Encounter: लुगू पहाड़ी पर फिर चली गोलियां‚ दो नक्सली ढेर
Bokaro Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।...